लखीसराय में सड़क सुरक्षा पर मंथन, जनप्रतिनिधियों के लिए जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न

  • Post By Admin on Dec 10 2025
लखीसराय में सड़क सुरक्षा पर मंथन, जनप्रतिनिधियों के लिए जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न

लखीसराय : जिला सड़क सुरक्षा समिति, लखीसराय के तत्वावधान में लखीसराय संग्रहालय परिसर में हिट एंड रन, नॉन हिट एंड रन तथा गुड समैरिटन (Good Samaritan) जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं के दौरान उपलब्ध सरकारी सहायता, मुआवजा प्रावधानों एवं राहत प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाना था, ताकि वे इसे आगे आमजन तक प्रभावी रूप से प्रसारित कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा मात्र प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग—विशेषकर जनप्रतिनिधियों—की सहभागिता से ही इसे मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने हिट एंड रन एवं नॉन हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को त्वरित सहायता दिलाने के लिए पारदर्शी और सरल मुआवजा प्रणाली लागू की है। साथ ही गुड समैरिटन स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले सहयोगियों को कानूनी सुरक्षा और सम्मान दिया जाता है, जिससे लोगों में पीड़ितों की सहायता करने का उत्साह बढ़े।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि तथा एम.बी.आई. प्रतीक कुमार मौजूद रहे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और मुआवजा वितरण की समयावधि को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इन सभी प्रावधानों की पूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है, क्योंकि दुर्घटना के बाद लोग सबसे पहले उन्हीं से मार्गदर्शन की अपेक्षा रखते हैं।

बैठक में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए जन-जागरूकता अभियान को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर अलग-अलग जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी सड़क सुरक्षा संबंधी सभी योजनाओं और प्रावधानों की जानकारी सरलता से पहुँच सके।

कार्यक्रम के समापन पर जिला पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्घटना के समय त्वरित सहायता, सुरक्षित यातायात और सड़क सुरक्षा के महत्व को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त पहल ही सुरक्षित और जिम्मेदार लखीसराय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।