तेल टैंकर और स्कॉर्पिओ में हुई सीधी टक्कर, उड़े परखच्चे

  • Post By Admin on Dec 27 2024
तेल टैंकर और स्कॉर्पिओ में हुई सीधी टक्कर, उड़े परखच्चे

समस्तीपुर : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग के विशनपुर मल्लाह टोली मोरदिवा में तेज़ रफ़्तार से आ रही तेल टैंकर और स्कॉर्पिओ में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पिओ के परखच्चे उड़ गए। वहीं, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। हालांकि, स्कॉर्पिओ सवार सभी लोगों को आंशिक चोटें आईं है। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा दिया गया है। फिलहाल स्कॉर्पिओ पर सवार लोग कहां के रहने वाले है और कहां जा रहे थे इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।