संगम की दीदियों ने रचा इतिहास, हर दीदी बनेगी लखपति : उप विकास आयुक्त
- Post By Admin on Aug 28 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी होटल में संगम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के इस आयोजन में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, राज्य परियोजना प्रबंधक सामुदायिक वित्त संजय मिश्रा, एसपीएम बैंक लिंकेज पुष्पेंद्र तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, डीजीएम एसबीआई प्रफुल्ल कुमार झा, एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार, और संगम सीएलएफ की दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपस्थित दीदियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने संगम सीएलएफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "संगम की दीदियाँ चौमुखी विकास कर रही हैं, और जिस रफ्तार से ये आगे बढ़ रही हैं, उससे यह सुनिश्चित है कि आने वाले कुछ सालों में सभी दीदियाँ लखपति बनेंगी।"
राज्य परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में जीविका द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और सभी दीदियों को बैंक ऋण लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अच्छा बिजनेस करने वाली दीदियों को प्राथमिकता के आधार पर लाखों रुपए के ऋण बैंक से दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में संगम सीएलएफ की दीदियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। राज्य परियोजना प्रबंधक संजय मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में जीविका से जुड़ी दीदियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर भागीदारी मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान लखपति दीदियों और सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदियों को सम्मानित किया गया। संगम सीएलएफ की अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कैडरों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर मीना देवी मास्टर बुक कीपर ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में मनीष कुमार, रितिका कुमारी, पन्नालाल, अभिजीत कुमार, चंद्र प्रभात, कुणाल मिश्रा सहित कई जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।