समस्याओं की समाप्ति के लिए संवाद जरुरी: सुनील सरला
- Post By Admin on Aug 18 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार शोध संवाद की ओर से मुजफ्फरपुर जिला इकाई की कोर टीम की बैठक रविवार को शहनाई विवाह भवन, आमगोला में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य 11 अगस्त को आयोजित सेमिनार की समीक्षा, आगे की कार्य योजना पर विचार, और अन्य विषयों पर चर्चा करना था। बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार जयसवाल ने की, जबकि संचालन गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता अनिल प्रकाश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक रामबाबू द्वारा प्रेरणा गीत "लहू के रंग एक हैं, आमिर क्या गरीब क्या" से हुई। अनिल प्रकाश ने बिहार शोध संवाद के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद 11 अगस्त के कार्यक्रम में लोगों की अच्छी उपस्थिति रही, जो समाज के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता है।
कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में संवाद की कमी समस्याओं को बढ़ावा दे रही है, और बिहार शोध संवाद इस कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं की समाप्ति के लिए संवाद अत्यंत आवश्यक है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से प्रोफेसर विजय कुमार जयसवाल, शाहिद कमाल, आनंद पटेल, अनिल कुमार अनल, सुनील सरला, अनिल प्रकाश, जयमंगल राम, दिवाकर घोष, रंजीत कुमार, शशि भूषण कुमार, अनिल गुप्ता, शिवनाथ पासवान, चंदेश्वर राम, राम बाबू, मोहम्मद रफी, बैजू कुमार, हरिश्चंद्र प्रसाद यादव, बी. के. रंजन यादव और डॉक्टर अबुजर कमालुद्दीन उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन बिहार शोध संवाद के मीडिया सलाहकार सुनील सरला द्वारा किया गया।