बिहार पुलिस की डायल 112 इकाई अब महिलाओं को देगी सुरक्षित सफर की सुविधा
- Post By Admin on Sep 07 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बिहार पुलिस की डायल 112 इकाई ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को सुरक्षित सफर की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा बिहार के कई जिलों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी शुरू कर दी गई है। सीटी एसपी अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी कि यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी और यह पूरी तरह से निःशुल्क होगी।
फेस्टिव सीजन के आगमन से पहले बिहार पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नई पहल की शुरुआत की है। महिलाएं अब कहीं भी और कभी भी बिहार पुलिस की मदद से सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं, बस उन्हें 112 पर कॉल करना होगा। यह सुविधा वर्तमान में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय और नालन्दा में लागू की जा रही है।
सीटी एसपी ने बताया कि अगर महिलाओं के साथ किसी भी व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार या अपराध करने का प्रयास किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षित सफर सुविधा 'निडर नारी' के कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से लागू करने में अहम भूमिका निभाएगी।