स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने गोलंबर की बिगड़ी तस्वीर 

  • Post By Admin on Nov 26 2024
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने गोलंबर की बिगड़ी तस्वीर 

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लाखों रुपये खर्च कर बनवाया गया शहर के प्रमुख कल्याणी चौक स्थित गोलंबर, अब खराब स्थिति में है। महज एक साल भी नहीं बीता कि इसकी तस्वीर पूरी तरह से खराब हो गई है। खासकर, ‘स्मार्ट सिटी मज़फ्फरपुर’ लिखा हुआ लाइट बोर्ड भी टूट चुका है, और गोलंबर की देखभाल के अभाव में वह बेरंग और धूल से सना हुआ नजर आता है।

यह गोलंबर स्मार्ट सिटी योजना का हिस्सा था। जिसे शहर की सुंदरता और पहचान के रूप में डिजाइन किया गया था। लेकिन, इसके रख-रखाव की उपेक्षा के कारण अब यह क्षेत्रीय लोगों के लिए एक नकारात्मक प्रतीक बन चुका है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नगर निगम की महापौर निर्मला शाहू का आवास इस गोलंबर से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है और उन्हें रोज़ इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। बावजूद इसके इस गोलंबर की बेकार स्थिति को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत की गई इस बड़ी परियोजना की स्थिति को इस प्रकार नजरअंदाज करना न केवल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि योजना के तहत किए गए कामों में गुणवत्ता और नियमित देखभाल की कमी है। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गोलंबर की स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि यह शहर की पहचान बने, न कि एक गुमशुदा परियोजना।