शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ओमप्रकाश राय को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- Post By Admin on Sep 04 2024
मुजफ्फरपुर : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय को सम्मानित किया। इस अवसर पर, उपमुख्यमंत्री ने प्रो. राय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कॉलेज आगमन पर, श्री चौधरी ने बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात प्राचार्य प्रो. राय ने प्राचार्य कक्ष में उपमुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, विधायक डॉ. राजू सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।
प्राचार्य ने उपमुख्यमंत्री को कॉलेज द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्र सुविधाओं में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कॉलेज में हो रहे विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. गोपाल जी, प्रो. पंकज कुमार, डॉ. नवीन कुमार, आनंद कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।