इनर व्हील क्लब द्वारा डेंटल चेक-अप कैंप का आयोजन
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को इनर व्हील क्लब मुजफ्फरपुर और इनर व्हील क्लब मोतिहारी लॉक टाउन के संयुक्त तत्वावधान में द आई स्कूल, गोपाल वेस्ट, वार्ड नम्बर-34 में एक डेंटल चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 55 बच्चों का चेक-अप डॉ. रितेश कुमार और डॉ. प्रिया प्रसाद द्वारा किया गया।
कैंप के दौरान बच्चों को ओरल हेल्थ के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें परले जी जूनियर टूथ पेस्ट और ब्रश वितरित किए गए, ताकि वे नियमित रूप से दांतों की सफाई कर सकें। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट पुतुल सिन्हा, पीपी रखी साह, आईएसओ अविधा, सीजीआर रंजीता गुप्ता और मोतिहारी क्लब की बहनें, अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में दांतों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था।