भू-माफिया के खिलाफ प्रदर्शन, 13 सूत्री मांगें की गईं प्रस्तुत
- Post By Admin on Sep 05 2024

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के समक्ष सैकड़ों लोगों ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में भू-माफिया भगाओ, अस्पताल बचाओ जन संघर्ष समिति सरैया के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के तहत, एक जुलूस खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा।
प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए शशिकांत सिंह ने बताया कि सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी और शौचालय तोड़कर भू-माफियाओं ने अस्पताल की 62 फीट जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भू-माफियाओं को गलत मापी कर फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है।
इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए लोगों ने जिलाधिकारी को एक स्मार पत्र सौंपा, जिसमें इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि वे भू-माफियाओं के खिलाफ और अस्पताल की जमीन को बचाने के लिए सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।