भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को रद्द करने की मांग, हिंदू जन जागृति समिति का ज्ञापन

  • Post By Admin on Sep 22 2024
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को रद्द करने की मांग, हिंदू जन जागृति समिति का ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : हिंदू जन जागृति समिति ने भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज को रद्द करवाने की मांग को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, खेल मंत्री, विदेश मंत्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में पिछले दो महीने से आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन के दौरान हिंदुओं पर हमले हुए हैं। सैकड़ों हिंदुओं की हत्या की गई, मंदिरों को तोड़ा गया और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया।

पाराशर ने कहा कि इस स्थिति में भारत सरकार का बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बुलाकर मैच कराना हिंदू समाज के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने इसे सरकार की "दोहरी नीति" करार दिया और कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन में समिति ने मांग की है कि 27 अक्टूबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को रद्द किया जाए। आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो हिंदू जन जागृति समिति पूरे देश में बीसीसीआई का पुतला दहन करेगी और भारत सरकार की "शत्रु प्रेम" नीति का विरोध करेगी।