ओबीसी कर्मचारी अधिवेशन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की उठी मांग
- Post By Admin on Jan 06 2025

समस्तीपुर : जिले के माधुरी चौक स्थित ओबीसी मंडलीय कार्यालय में ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर द्वारा आयोजित अधिवेशन में पुरानी पेंशन योजना की बहाली और ओबीसी रेलवे कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सुबोध पोद्दार द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। इसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मंडल कमीशन के जनक तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करना है। इसके लिए हमें मिलकर संघर्ष करना होगा। रेलवे प्रशासन से हम यह अनुरोध करते हैं कि रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए संगठन की सुविधाओं को अविलंब बहाल किया जाए। साथ ही ओबीसी रेलवे कर्मचारियों के कल्याण में गति प्रदान की जाए,” उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के सभी सदस्य इस संघर्ष में एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार को मंडल अध्यक्ष और महेश कुमार को मंडल मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार ने इन पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से घोषित किया। जिसके बाद सभी उपस्थित ओबीसी कर्मचारियों और मंच पर उपस्थित वरीय पदाधिकारियों ने उन्हें हाथ उठाकर समर्थन दिया। समारोह में एससी-एसटी एसोसिएशन के पूर्व मंडल मंत्री लाल बाबू राम, महामंत्री सुबोध पोद्दार, नर्मेदद्देश्वर यादव, एआईएलआरएसए नेता दयाशंकर, रामबाबू राय, संतोषजी, रंजीतजी, सुनील, विभाष, भुवनेश्वर, राजीव रंजन, पाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।