नवादा कारा में कैदी की मौत, शराब मामले में हुआ था गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 08 2023

नवादा : मंडल कारा नवादा के एक विचाराधीन कैदी की बुधवार को मौत हो गई। पीएमसीएच पटना में इलाज के लिए उसे नवादा से ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हुई। वह शराब धंधे का आरोपी था।
बताया जाता है कि मृतक कैदी डीकू तुरिया को 28 फरवरी को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ शहर के गोला रोड हाट पर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कारा अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि लीवर और किडनी पूरी तरह से डैमेज था। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार को उसे पीएमसीएच ले जाया गया था। पत्नी और बहन साथ में पीएमसीएच गई थी। उन्होंने कहा कि जेल मैन्यूल के अनुसार सभी प्रकार का सहयोग इलाज के लिए किया गया, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी आयु करीब 28 वर्ष बताई गई है। वह नवादा शहर के गोला रोड का निवासी था। मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिजनों ने काला अधिकारियों पर इलाज में उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।