वाहन परमिट की इंट्री के लिए 4 दिसंबर तक का समय सीमा विस्तार

  • Post By Admin on Nov 30 2024
वाहन परमिट की इंट्री के लिए 4 दिसंबर तक का समय सीमा विस्तार

मुजफ्फरपुर : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव-सह-संयुक्त आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन परिचालन हेतु निर्गत परमिट की इंट्री वाहन 4.0 सॉफ़्टवेयर में अब 4 दिसंबर तक की जा सकती है। पहले निर्धारित 26 नवंबर की तिथि के बाद अब वाहन मालिकों को अंतिम मौका देते हुए यह समय सीमा बढ़ा दी गई है।

सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि 4 दिसंबर के बाद मैन्युअल परमिट टाइम स्लॉट फ्री कर दिए जाएंगे और इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही शमन कार्रवाई और अन्य शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर इंट्री की प्रक्रिया से वाहन स्वामियों को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के तहत परमिट जारी करने में मदद मिलेगी। जो अधिक पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करेगा।