सदर अस्पताल में नवनिर्मित लॉन्ड्री का डीडीसी ने किया उद्घाटन

  • Post By Admin on Jan 09 2025
सदर अस्पताल में नवनिर्मित लॉन्ड्री का डीडीसी ने किया उद्घाटन

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में नवनिर्मित आधुनिक लॉन्ड्री का उद्घाटन उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडेय ने बुधवार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पहले साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई करने का कार्य चयनित एजेंसी के माध्यम से कराया जाता था लेकिन, इस कार्य को अब जीविका दीदी के टीम द्वारा सम्पादित किया जाएगा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि इसके लिए कुल 60 जीविका दीदी का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल अब हमेशा चकाचक रहेगा। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को नियमित साफ-सूथरा चादर व अन्य चीजें मिलेंगी। वहीं जीविका के डीपीएम के द्वारा बताया गया कि इसके अन्तर्गत अस्पताल के बाहरी एवं आन्तरिक साफ-सफाई के साथ-साथ रोगियों के बेड सीट, पर्दा एवं ओटी में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों का धुलाई आधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाएगा। इस पूरी व्यवस्था का संचालन जीविका दीदी ही करेंगी।