दावते इस्लामी इंडिया ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

  • Post By Admin on Jan 14 2025
दावते इस्लामी इंडिया ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

मोतीहारी : दावते इस्लामी इंडिया के जीएनआरएफ के तहत सोमवार की रात मदरसा तेगीया इमामुल उलूम बभनौलिया से एक काफिला रवाना हुआ, जो मोतीहारी के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के लिए निकला। काफिला मोतीहारी रेलवे स्टेशन, मोतीहारी बस स्टैंड और मोतीहारी सदर हॉस्पिटल पहुंचा। जहां जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

इस अभियान की शुरुआत मदरसा तेगीया इमामुल उलूम बभनौलिया से हुई। जिसमें गविंदापुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी आशिक अली भी मौजूद थे। आशिक अली ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की सामाजिक पहल समाज में एकजुटता और सहायता की भावना को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने दावते इस्लामी इंडिया के इस नेक काम की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया।

दावते इस्लामी इंडिया का यह अभियान गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए किया गया था। कंबल वितरण के दौरान लोगों में खुशी और आभार का माहौल था। इस पहल के तहत सैकड़ों लोगों को कंबल प्रदान किए गए। जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिली।