दानापुर से बिहटा की तरफ नहीं जाएंगे ट्रक, जानिए वजह
- Post By Admin on Mar 06 2023

पटना: अब दानापुर से बिहटा के तरफ से जाने वाले ट्रकों के परिचालन को रोक दिया गया है. अब ट्रकों का परिचालन नौबतपुर से होते हुए पटना के लिए होगा. इस इलाके में बन रहे एलिवेटेड रोड निर्माण की वजह से यह नियम बनाया गया है.
बता दें कि एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की वजह से जगह-जगह ट्रैफिक का डायवर्जन होना है. इस दौरान दोनों तरफ से भारी वाहनों का परिचालन की वजह से भीषण जाम लग सकता है. जब इन रास्तों से ट्रक आता था तो भीषण जाम लग जाता था. इन समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जाम से निजात पाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने दानापुर से बिहटा की और भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. नए नियम के तहत पटना से बिहटा तक के हाईवे को वन-वे किया गया है. वहीं पटना से जाने वाले ट्रक खगौल लख से बाएं मुड़कर एम्स गोलंबर होते हुए नौबतपुर के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ पर पहुचेंगा. वहां से बीहटा-सरमेरा पथ होकर बिहटा की ओर जाएंगे. वहीं बिहटा से पटना की ओर भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है ताकि भारी वाहनों को परेशानी ना हो.
बता दें कि वहीं शाहपुर थाना के शिवाला चौक के पास यातायात का दबाव काम करने के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क को छोड़ा किया जाएगा. इससे गाड़ियों को घुमाने के दौरान परेशानी नहीं होगी. इधर बिहटा चौक से परेव तक वाहनों के परिचालन को सामान्य रखने के लिए नो-वेडिंग जोन घोषित किया गया है. साथ ही सड़क के किनारे ट्रक को रोकने पर रोक लगाई गई है.