अपराध की योजना नाकाम, देशी कट्टा व कारतूस बरामद

  • Post By Admin on Jan 24 2025
अपराध की योजना नाकाम, देशी कट्टा व कारतूस बरामद

मोतिहारी : बिहार पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया। रक्सौल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दरपा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त छापामारी की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के तिनकोनी गाँव से दो युवक गिरफ्तार किए गए और दो किशोरों को विधि-विरूद्ध निरूद्ध किया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और शटर काटने की एक मशीन बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास कुमार और अमरजीत कुमार के रूप में की गई है, जो दरपा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। विकास कुमार का पहले भी चोरी के मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। जिनके खिलाफ दरपा थाना में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान इन गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह स्वीकार किया कि वे हथियारों का इस्तेमाल करके लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। साथ ही, पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों के पास से बरामद शटर काटने की मशीन भी लूटपाट की योजना के संकेत देती है।

इसके साथ ही, दो किशोरों को भी विधि-विरूद्ध निरूद्ध किया गया है। जिनका नाम उजागर नहीं किया गया है। ये किशोर भी इस आपराधिक गतिविधि में शामिल थे और पुलिस की गिरफ्त में आए।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने किया। जबकि छापामारी दल में थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी और दरपा थाना के सशस्त्र बल भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में दरपा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही शुरू कर दी है।