भाकपा माले का बीडीओ के खिलाफ आंदोलन जारी

  • Post By Admin on Jan 24 2025
भाकपा माले का बीडीओ के खिलाफ आंदोलन जारी
  • आज राजधानी चौक पर बनाएंगे मानव श्रृंखला

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर में बीडीओ गौरव कुमार द्वारा ग्रामीण चितरंजन कुशवाहा के साथ की गई कथित बदसलूकी को लेकर भाकपा माले ने आंदोलन तेज कर दिया है। घटना के विरोध में पार्टी ने बीडीओ के निलंबन तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। आज, 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाने की योजना बनाई गई है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी का अनुमान है।

घटना के अनुसार चितरंजन कुशवाहा अपनी मृत दादाजी का पारिवारिक लाभ योजना की जानकारी लेने के लिए प्रखंड कार्यालय गए थे। लौटते समय उन्होंने प्रखंड परिसर में थूक दिया। जिसके बाद बीडीओ गौरव कुमार ने उन्हें बुलवाया और न केवल डांटा-फटकारा, बल्कि झाड़ू से थूक साफ करवाया। बाद में बीडीओ ने पुलिस को बुलाकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

घटना के बाद पीड़ित के परिवार ने स्थानीय थाना पहुंचकर मिन्नतें कीं और पीआर बांड भरवाकर चितरंजन को मुक्त कराया। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना के विरोध में जबरदस्त आंदोलन की घोषणा की। पार्टी के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि पर इस प्रकार की बर्बरता नहीं सहन की जाएगी। हम बीडीओ को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हैं। यदि प्रशासन ने जल्द कार्यवाही नहीं की, तो हम 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाएंगे।”

इसके अलावा, भाकपा माले ने 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाने के लिए आवेदन जिलाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ और सीओ कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया है। पार्टी ने बताया कि यह श्रृंखला ताजपुर के सभी गांवों से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी के साथ सफल होगी।