नवादा में 55 महादलित परिवारों के घरों को जलाने के विरुद्ध भाकपा माले का प्रतिरोध मार्च

  • Post By Admin on Sep 22 2024
नवादा में 55 महादलित परिवारों के घरों को जलाने के विरुद्ध भाकपा माले का प्रतिरोध मार्च

मुजफ्फरपुर : नवादा में 55 महादलित परिवारों के घरों को जलाने की घटना और पूरे बिहार में दलितों, गरीबों और महिलाओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ भाकपा-माले नगर कमिटी द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। यह मार्च भाकपा-माले के जिला कार्यालय हरिसभा चौक से शुरू होकर क्लब रोड, कल्याणी, और छोटी कल्याणी से होकर गुजरा।

मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि नवादा में महादलित परिवारों के घरों में दिनदहाड़े आग लगाने वाले सत्ता संरक्षित भूमाफिया हैं, और इसी कारण सरकार ने अब तक चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने दलित नेताओं, जैसे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान, पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इन पीड़ित महादलित परिवारों की व्यथा को अनदेखा कर रहे हैं क्योंकि उनके राजनीतिक आकाओं ने उन्हें चुप रहने के संकेत दिए हैं। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले बयान देकर अब वे चुप्पी साधे हुए हैं।

भाकपा-माले के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ चुका है। पुलिस द्वारा दलितों और कमजोर वर्गों पर अत्याचार हो रहा है, और कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं से अखबार भरे रहते हैं, और फिर भी सरकार इसे "सुशासन" कहती है। अगर यही सुशासन है, तो कुशासन कैसा होगा?

भाकपा-माले नगर कमिटी के सदस्य राजकिशोर प्रसाद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पटना में बैठकर सभी कुछ ठीक-ठाक समझ रहे हैं, लेकिन वे हकीकत से बहुत दूर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने जाते हैं, लेकिन नवादा नहीं जाते क्योंकि उन्हें पता है कि दोषी उनके करीबी लोग हैं।

मार्च में भाकपा-माले के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, जिनमें विजय गुप्ता, अभिनंदन कुमार, मुनीम महतो, मोहम्मद सफी, मोहम्मद ताजू, महेंद्र महतो, ललित कुमार, मुकेश कुमार, रघुनंदन कुमार, और विनय वर्मा प्रमुख थे।

इस मार्च के माध्यम से भाकपा-माले ने सरकार को चेतावनी दी कि बिहार के दलित और गरीब लोग अब जागरूक हो चुके हैं और समय आने पर इसका उचित जवाब देंगे।