गरीबों को जमीन, मकान और आर्थिक मदद की मांग के साथ भाकपा माले का प्रदर्शन 

  • Post By Admin on Sep 23 2024
गरीबों को जमीन, मकान और आर्थिक मदद की मांग के साथ भाकपा माले का प्रदर्शन 

मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले और खेग्रामस के आह्वान पर कटरा प्रखंड मुख्यालय पर गरीबों की बड़ी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने महागरीब परिवारों के लिए एकमुश्त दो लाख रुपये, भूमिहीनों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान मुहैया कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बीडीओ और सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस आंदोलन का आयोजन "हक दो, वादा निभाओ" अभियान के तहत किया गया था।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता औराई विधानसभा क्षेत्र से भाकपा-माले के पूर्व विधायक प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा कि सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण के बाद लगभग 95 लाख महागरीब परिवारों को लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन आय प्रमाण पत्र और ऑनलाइन आवेदन की जटिलताओं ने इसे एक मजाक बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों की मदद के लिए बिना शर्त यह राशि मुहैया करानी चाहिए।

खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा केवल कागजी रह गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सभी भूमिहीनों को जमीन और मकान नहीं दिया, तो माले और खेग्रामस भूमि अधिकार आंदोलन के तहत गरीबों को सरकारी और सीलिंग जमीनों पर बसाने का काम करेंगे।

भाकपा-माले और खेग्रामस के नेताओं ने भी मनरेगा में भ्रष्टाचार, मजदूरों को काम और उचित मजदूरी देने, और प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की। इस प्रदर्शन में कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभा को संबोधित किया।