भाकपा माले ने की बाजार क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगाने की मांग
- Post By Admin on Feb 10 2025

समस्तीपुर : ताजपुर बाजार क्षेत्र में लगातार बढ़ते सड़क हादसों और जाम की समस्या को लेकर भाकपा माले ने रविवार को एक जुलूस निकाला और थाना चौक पर सभा आयोजित की। सभा में भाकपा माले के नेताओं ने ताजपुर में व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगाने की मांग की और सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को लेकर कड़ी आलोचना की।
एलकेवीडी कालेज मैदान से शुरू हुआ जुलूस बाजार क्षेत्र के प्रमुख रास्तों से होते हुए थाना चौक पर सभा में बदल गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ताजपुर के सड़क हादसे अब आम बात हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क और भारत माला परियोजना के कारण सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों की स्थिति बन गई है। कई बार लोगों ने जाम के डर से बाजार आने से भी परहेज करना शुरू कर दिया है।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ताजपुर के सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही से स्थिति और भी खराब हो रही है। उन्होंने मांग की कि ताजपुर के बाजार क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। साथ ही, उन्होंने ताजपुर-पूसा रोड और मोतीपुर बाईपास की स्थिति में सुधार की आवश्यकता को भी उठाया।
सभा में भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि ताजपुर-पूसा रोड और रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे तक सड़कों का निर्माण तुरंत किया जाए, ताकि हादसों का सिलसिला रुके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।
भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य मो० एजाज ने ताजपुरवासियों से अपील की कि वे 16 फरवरी को ताजपुर जनता मैदान में आयोजित स्कीम वर्कर्स के कन्वेंशन में भारी संख्या में भाग लें और 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित “बदलो बिहार महाजुटान रैली” को सफल बनाएं।
इस मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, नौशाद तौहीदी, मोखालिस तौहीदी, आइसा के मो० साकिब परवेज, अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज और अन्य स्थानीय नेताओं ने भी सभा में भाग लिया और सड़क हादसों के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।