थूक कांड की जांच करने पहुंची भाकपा माले
- Post By Admin on Jan 20 2025

समस्तीपुर : ताजपुर में हुई थूक कांड को लेकर भाकपा माले की जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान टीम ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और कांड के संबंध में प्रखंड और अंचल कर्मियों के साथ-साथ कांड के समय वहां मौजूद माले, कांग्रेस और अन्य नेताओं से भी जानकारी ली।
यह घटना शुक्रवार को करीब 11:30 बजे की है। जब मुरादपुर बंगरा निवासी सुनील कुमार के पुत्र चितरंजन कुशवाहा अपने मृत दादा की सहायता राशि के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद, जब कार्यालय में कोई कर्मी बीडीओ से पूछताछ करने की बात करता है, तो चितरंजन कार्यालय से बाहर निकलते हुए प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर थूक फेंक देते हैं। बीडीओ ने यह दृश्य सीसीटीवी में देखा और इसके बाद युवक को बुलवाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी। बीडीओ ने पहले थूक को झाड़ू से साफ करवाया, फिर पानी से धुलवाया और युवक से उठक-बैठक भी करवाई। इसके बाद, जब युवक ने माफी भी मांगी, तब भी बीडीओ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इस पूरी घटना को लेकर भाकपा माले और कांग्रेस के नेताओं ने बीडीओ से युवक को छोड़ने की अपील की, लेकिन बीडीओ गौरव कुमार ने उनकी एक न सुनी। हालांकि, पुलिस ने बाद में युवक को पीआर बांड पर उसके पिता के हवाले कर दिया। इस दौरान खाद अनुश्रवण समिति की बैठक में भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, प्रखंड प्रमुख और कई अन्य कृषि कर्मी उपस्थित थे।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह घटना कर्पूरी ठाकुर की धरती ताजपुर और समस्तीपुर के लिए शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि अगर बीडीओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई, तो माले 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर इस घटना का विरोध करेगा और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।
इस मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, मो. कयूम, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
भाकपा माले द्वारा बीडीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर यह मामला अब तूल पकड़ सकता है, क्योंकि पार्टी ने स्पष्ट रूप से 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की है।