भाकपा-माले की बैठक संपन्न, गरीबों के लिए गर्म वस्त्र की मांग
- Post By Admin on Jan 08 2025
.jpg)
समस्तीपुर : पूसा प्रखंड में भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं की बैठक बीते मंगलवार को बथुआ और मोरसंड में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता बथुआ में शाखा सचिव मीना देवी और मोरसंड में रविंद्र सिंह ने की। जबकि बैठक का पर्यवेक्षण भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से गरीबों को आय प्रमाण पत्र, आवास योजना में नाम जोड़ने और अन्य कई मांगों के लिए 8 जनवरी से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।
प्रखंड सचिव अमित कुमार ने पूसा प्रखंड प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था और गरीबों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण अविलंब करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कड़क ठंड में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और अलाव की व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने अंचलाधिकारी से शीघ्र इस दिशा में कार्यवाई करने का अनुरोध किया। बैठक में प्रखंड कमिटी सदस्य अखिलेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।