भूमिहीनों को जमीन-मकान और भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाकपा की बैठक आयोजित
- Post By Admin on Aug 10 2025

लखीसराय : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की लखीसराय जिला अंतर्गत औरैया शाखा, मुसहरी टोला की बैठक रविवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में नगीना मांझी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सचिव मंडल सदस्य मोती साव, मनोज मेहता और पर्यवेक्षक के रूप में रामदयाल साव मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रत्येक गरीब भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने तथा औरैया मुसहरी तक पक्की सड़क का तत्काल निर्माण कराने की मांग शामिल रही। सदस्यों ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार सरकार द्वारा 300 भूमिहीनों के लिए जमीन देने की घोषणा के तहत अंचल कार्यालय में आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक किसी की जांच नहीं हुई और न ही किसी को जमीन का पर्चा मिला।
बैठक में लखीसराय अंचलाधिकारी और कर्मचारी वेद प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने का निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। आरोप है कि दाखिल-खारिज के नाम पर भारी वसूली की जा रही है। इन मुद्दों को लेकर 25 अगस्त 2025 को अंचल मंत्री रामदयाल साव के नेतृत्व में अंचलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। बैठक में नगीना मांझी, देवनाथ मांझी, धीरज मांझी, पचकौड़ी मांझी, रामजी मांझी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।