भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन जारी

  • Post By Admin on Jan 10 2025
भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन जारी

समस्तीपुर : जिले के पूसा अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन ‘घेरा डालो-डेरा डालो’ धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पूसा प्रखंड के गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र प्रदान करने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन उपलब्ध कराने और आय प्रमाण पत्र आवेदन के अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग करना था।

धरने की अध्यक्षता भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 95 लाख परिवार ऐसे हैं। जिनकी मासिक आय 6000 रुपये से भी कम है, जिन्हें महागरीब कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन इसके लिए 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र आवश्यक है। यह आय प्रमाण पत्र प्रखंड प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिससे इन गरीब परिवारों के लिए सहायता प्राप्त करना असंभव हो रहा है।

अमित कुमार ने कहा, “यह एक जुमला नहीं बनने दिया जाएगा। जब तक 72 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा, हमारा आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।" धरने में भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तत्काल उनकी मांगों पर कार्यवाही करने की अपील की।