भाकपा व खेग्रामस ने प्रशासन से की ऋण माफी व सरकारी सहायता देने की मांग
- Post By Admin on Feb 11 2025

समस्तीपुर : वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 08 में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुए अग्निकांड में 42 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। इस दुर्घटना में करीब 4 घरों को जलने से बचाया गया, लेकिन आग के कारण किसानों के खेतों में लगा तंबाकू भी बर्बाद हो गया। घटना के समय तेज पछिया हवा चल रही थी, जिससे आग की लपटें तेजी से फैल गईं।
इस घटनाक्रम के बाद भाकपा (माले) और खेग्रामस के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की। भाकपा (माले) नेता एवं खेग्रामस जिला सचिव नंदकिशोर राय, खेग्रामस प्रखंड सचिव उमेश महतो और अरुण पासवान (भगत जी) ने एकजुट होकर प्रशासन से विभिन्न मांग की।
जिसमें सभी अग्नि पीड़ितों को सरकारी गैरमजरुआ जमीन पर बसे होने के बावजूद अंचल वासगीत पर्चा और जॉब कार्ड दिए जाएं। साथ ही, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए आवास मुहैया कराया जाए, बर्तन सेट, बिछावन सेट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करने, इसके अलावा, रेड क्रॉस सोसाइटी से आवश्यक राहत सामग्री प्रदान करने की अपील की गई।
पिड़ित महिला सुनिता देवी की स्थिति को देखते हुए, जिन्होंने एक लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसमें से 70,000 रुपये बैंक से निकालकर घर लाए थे, अग्नि घटना में वह राशि भी जलकर राख हो गई। नेताओं ने इस ऋण को माफ करने की भी मांग की।
साथ ही सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर गरीब मजदूरों को जॉब कार्ड देने की गारंटी कराने की मांग की गई। आवास योजना में नाम जोड़ने और जीओ टैगिंग के नाम पर होने वाली रिश्वतखोरी पर रोक लगाने जैसी मांगें शामिल हैं।