भाकपा व खेग्रामस ने की अग्निपिडि़तों को सरकारी सहायता देने की मांग
- Post By Admin on Feb 10 2025

समस्तीपुर : वारिसनगर क्षेत्र के लखनपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 08 में हाल ही में हुई अग्नि घटना के बाद भाकपा (माले) और खेग्रामस ने पीड़ितों को सरकारी सहायता और आवास योजना के तहत घर देने की मांग की है। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक घर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई और 42 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। हालांकि, तेज हवा के कारण आग का फैलाव रुक गया, लेकिन किसान के तंबाकू के खेत जलकर बर्बाद हो गए।
भाकपा (माले) नेता नंदकिशोर राय, खेग्रामस के जिला सचिव उमेश महतो और अरुण पासवान (भगत जी) के नेतृत्व में एक जांच टीम ने मौके का दौरा किया और अंचल व प्रखंड अधिकारियों से पीड़ितों को सरकारी राहत देने की अपील की। टीम ने इस बात की भी मांग की कि वर्षों से सरकारी गैरमजरुआ जमीन पर बसे हुए अग्निपिडि़तों को वासगीत पर्चा जारी किया जाए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पीड़ितों को आवास मुहैया कराने की गारंटी दी जाए।
जांच टीम ने यह भी मांग की कि रेड क्रॉस सोसाइटी से बर्तन सेट, बिछावन सेट और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जाए। इसके साथ ही, अग्निपिडि़त महिला सुनिता देवी द्वारा लिए गए ऋण के संबंध में भी एक विशेष मांग की गई। सुनिता देवी ने बैंक से ₹70,000 निकाली थी, जो घटना में जलकर राख हो गई। इस ऋण राशि को माफ करने की मांग की गई।
टीम ने आगे यह भी कहा कि सभी अग्निपिडि़तों और पंचायतों के गरीब मजदूरों को जॉब कार्ड देने की गारंटी की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जॉब कार्ड बनाने और आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी को रोका जाए।