मुजफ्फरपुर में सहकारिता मंत्री ने किया दौरा, पैक्स और व्यापार मंडलों की समीक्षा

  • Post By Admin on Aug 09 2024
मुजफ्फरपुर में सहकारिता मंत्री ने किया दौरा, पैक्स और व्यापार मंडलों की समीक्षा

मुजफ्फरपुर : बिहार के सहकारिता मंत्री ने मुजफ्फरपुर के दौरे के दौरान समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विचार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023-24 में कुल पैक्स की संख्या 385 है, जबकि व्यापार मंडलों की संख्या 16 है। धान अधिप्राप्ति के लिए 326 पैक्स और 16 व्यापार मंडलों के माध्यम से 75,394.516 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई। किसानों को 1,664,710,913.28 रुपये का भुगतान किया गया।

मुजफ्फरपुर के 12 पैक्स - सरैया, बसंतपुर, चैनपुर, गिंजास, भलुरा, गुलाब पट्टी, साइन, बराभारती, हरसिंहपुर, लौतन, रामपुर, पगहिया, राजेपुर, और कटारू में 200, 500 और 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का शिलान्यास मंत्री ने किया। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में सहकारिता विभाग के खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार, संयुक्त निबंधक तिरहुत आर एन पांडेय, भाजपा नेता मनोज कुमार और राष्ट्रीय अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय मंत्री रणविजय रोशन भी उपस्थित थे।