सहकारिता विभाग की ओर से मीनापुर में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए किसानों को किया जागरूक
- Post By Admin on Sep 20 2025

मुजफ्फरपुर : सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से मीनापुर प्रखंड के नंदन पैगंबरपुर, विशुनपुर कंठ और पानापुर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अंतयज्य सेवा समिति सारण की टीम ने किया।
गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को पैक्स सदस्यता, धान अधिप्राप्ति, रैयत और गैर रैयत किसान, सीएससी, कृषि संयंत्र, फसल क्षति मुआवजा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, डीजल-पेट्रोल आउटलेट, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना तथा दूध उत्पादक सहयोग समिति जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व संजय कुमार यादव ने किया, जबकि कलाकारों में कुमकुम भारती, महावीर साह, कृष्णा भगत, चुन्नू ठाकुर, सोनाली, अमरेश और अन्य शामिल रहे। नाटक के दौरान कलाकारों ने गीतों के माध्यम से सहकारिता का संदेश दिया—
"हम सबका यह अभियान है, सहकारिता का पैगाम है; समृद्ध होगा अपना बिहार तभी देश की शान है।"
अंतयज्य सेवा समिति सारण के सचिव हरेंद्र पांडे ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के सभी पंचायतों में सहकारिता विभाग की योजनाओं को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो किसान इन योजनाओं से अब तक अनजान थे, उन्हें नाटक के माध्यम से आसानी से जानकारी मिल रही है। इस अवसर पर प्रखंड प्रसार पदाधिकारी, पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।