अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर में आयोजित दीक्षांत समारोह, 300 छात्रों को दी गई विदाई
- Post By Admin on Jan 25 2025

मोतिहारी : जिला के लक्ष्मी रोड पकड़ीदयाल स्थित अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर में 1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगभग 300 आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। जिन्होंने इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाने के लिए भाग लिया।
समारोह के दौरान अनुपम ब्रांड के संचालक सचिन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कठिनाइयाँ आती जाती रहती हैं, लेकिन जो व्यक्ति इन कठिनाइयों का सामना करता है, वह जीवन में सफल होता है और निखरता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “कभी भी कठिनाइयों से घबराएं नहीं, क्योंकि यही कठिनाइयां आपको मजबूत बनाती हैं।”
सचिन कुमार ने आगे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक भावुक संदेश भी दिया। “दिये जलते रहे, जगमगाते रहे, हम तुम्हें और तुम हमें याद आते रहे, जब तक जिंदगी है, दुआ है मेरी ऊपर वालों से, आप सभी फूलों की तरह मुस्कुराते रहे।”
समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों को एक-एक कलम भेंट की गई, जो उनके आने वाले जीवन और मेहनत की प्रतीक बनी। इसके साथ ही मिठाई खिलाकर सभी विद्यार्थियों को विदाई दी गई। यह समारोह विद्यार्थियों के जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में याद रखा जाएगा।