माप-तौल विभाग में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित

  • Post By Admin on Dec 19 2025
माप-तौल विभाग में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित

लखीसराय : जिला के माप-तौल विभाग ने गुरुवार को विभागीय कार्यालय में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधिक माप विज्ञान नियमों और अधिनियमों के तहत उपभोक्ताओं को सही तरल और ठोस पदार्थ की खरीदारी के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में प्रशिक्षक के रूप में विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी राम निरंजन कुमार, सहायक नियंत्रक निर्मल कुमार, जिला निरीक्षक रामजी साह और जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे। रामजी रंजन कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को हमेशा सतर्क रहकर सामान खरीदना चाहिए, ताकि वे भविष्य में धोखाधड़ी का शिकार न हों।

सहायक नियंत्रक निर्मल कुमार ने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि इलेक्ट्रॉनिक तराजू खरीदते समय केवल अनुज्ञप्तिधारी डीलर से ही खरीदारी करें, ताकि किसी समस्या के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा तत्पर है।

कार्यक्रम में मैन्युफैक्चर जयमंगला इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कन्हैया कुमार, जय बाबा गोविन्द डीलर के प्रोपराइटर गोपाल कुमार, बर्मा एजेन्सी के डीलर दीपक कुमार सहित दर्जनों डीलर और पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर भी उपस्थित थे।