कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
- Post By Admin on Aug 01 2024

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने हाल ही में जिला परिषद सदस्य निर्मला सिंह के देवर अर्जुन सिंह, यूट्यूबर पत्रकार गौरव कुशवाहा, और प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडेय की हत्या के बाद बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार के गठन के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में इससे पूर्व भी एक यूट्यूबर पत्रकार की हत्या हो चुकी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि वह त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे और मामले का शीघ्र खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।