आरडीएस कॉलेज में भूगोल विशेषज्ञ डॉ. भरत प्रसाद मिश्रा के निधन पर शोक सभा आयोजित
- Post By Admin on Jul 29 2024

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के भूगोल विभाग के पूर्व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भरत प्रसाद मिश्रा के निधन पर कॉलेज प्राचार्य कक्ष में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दुखद घड़ी में प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने कहा कि भरत बाबू भूगोल के विद्वान और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। उनके निधन से पूरा कॉलेज परिवार शोकाकुल है। शिक्षा जगत की यह अपूरणीय क्षति है। हम सभी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भरत बाबू नेक दिल इंसान होने के साथ-साथ एक महान भूगोलवेत्ता थे। हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
शोक सभा में डॉ. नीलिमा झा, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. आर. एन. ओझा, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. एम. एन. रिजवी, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. हसन रजा, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. प्रियंका दिक्षित, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. सरोज पाठक, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. वंदना, डॉ. अंजनी शुक्ला, डॉ. मोहाली, डॉ. अपर्णा, डॉ. भैरवी, डॉ. दिनेश तिवारी, श्री पंकज भूषण, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
सभा में सभी ने डॉ. मिश्रा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।