लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का समापन
- Post By Admin on Oct 02 2024
मुजफ्फरपुर : बीते सोमवार को लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुज़फ्फरपुर नगर की उपमहापौर डॉ. मोनालिशा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। साथ ही प्रदेश सचिव राम लाल सिंह, मुज़फ्फरपुर विभाग निरीक्षक ललित रॉय, सभी विभागों के निरीक्षक, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार वर्मा और प्रांतीय मीडिया सहायक नीरज कुमार झा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान उपमहापौर डॉ. मोनालिशा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जो मैदान में उतरते हैं, वे ही जीत या हार का अनुभव करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है मैदान में उतरकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करना।
प्रदेश सचिव राम लाल सिंह ने पूरे आयोजन की सराहना करते हुए महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाथा सीवन के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे, तो जल्द ही उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
खेल कूद के प्रांतीय मार्गदर्शक कृष्ण कुमार ने घोषणा की कि अगला, 36वां खेल कूद प्रतियोगिता कोशी विभाग अंतर्गत बिहारीगंज में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ध्वज कोशी विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला को माननीय सचिव द्वारा सौंपा गया। कार्यक्रम का समापन मंत्र और वन्दे मातरम् के साथ हुआ, जो आयोजन की सफलता को चिह्नित करता है।