लर्निंग प्लान और लर्निंग आउटकम पर आयोजित 5 दिवसीय कार्यशाला का समापन
- Post By Admin on Aug 31 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : डायट रामबाग, मुजफ्फरपुर में लर्निंग प्लान और लर्निंग आउटकम पर आयोजित 5 दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इसका उद्देश्य डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं में लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण योजना के निर्माण की कुशलता का विकास करना था।
आज के सत्र का संचालन ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के अश्विनी पांडेय ने किया। उन्होंने अधिगम प्रतिफल (लर्निंग आउटकम) की प्राप्ति को शिक्षण की गुणवत्ता का महत्वपूर्ण आधार बताया। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 10 तक के लिए लर्निंग आउटकम का निर्माण किया गया है और शिक्षकों को इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य करना चाहिए।
कार्यशाला के अंतिम दिन डायट प्राचार्य अनामिका कुमारी, वरीय व्याख्याता डॉ. सरिता शर्मा, दीपिन्ती कुमारी, डॉ. मीरा कुमारी, अपर्णा कुमारी, अर्जुन गिरि, रोली, आशीष कुमार, पंकज कुमार और ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के धीरज कुमार शर्मा सहित डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे। इस कार्यशाला ने प्रशिक्षुओं को लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण की प्रभावी योजना बनाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें इस दिशा में आवश्यक कौशल प्रदान किया।