विश्व एचआईवी एड्स दिवस पर एमडीडीएम में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on Dec 02 2024

मुजफ्फरपुर : महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्व एचआईवी एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित दोनों प्रतियोगिताओं का विषय “एचआईवी एड्स: तथ्य और मिथ्या”, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण और एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के जरिए एड्स से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में आफिया मरियम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंगूरी खातून ने द्वितीय स्थान और नगमा नाज़ एवं नंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने एचआईवी और एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाले विचार प्रस्तुत किए। अज़का फातिमा ने प्रथम, सान्या कुमारी ने द्वितीय, और विदुषी प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या प्रो. डॉ. कनुप्रिया ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए घोषणा की कि युवा सप्ताह के अवसर पर उन्हें प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
निर्णायक मण्डल में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. नवनीता और डॉ. आशा शामिल थीं। जिन्होंने प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेविकाओं तान्या सुमन और मुस्कान ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज ने एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति भी सजग किया।