विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के लिए आयुक्त ने दिए दिशानिर्देश

  • Post By Admin on Nov 28 2024
विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के लिए आयुक्त ने दिए दिशानिर्देश

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सोलर लाइट और पंचायत सरकार भवनों की स्थिति :
बैठक में सोलर लाइट अधिष्ठापन की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि जिला ने राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पाया है। पंचायत सरकार भवनों की स्थिति पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने बताया कि जिले के 373 पंचायतों में से अब तक 65 पंचायत सरकार भवन बन चुके हैं। 122 पंचायत भवन निर्माणाधीन हैं। जबकि 124 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उपयुक्त जमीन चिह्नित करने और साइट विजिट करने का निर्देश दिया।

डाकघर की स्थापना और बायोमेट्रिक डिवाइस :
पंचायत सरकार भवनों में डाकघर की स्थापना की भी समीक्षा की गई। जिसमें 27 पंचायतों में डाकघर पहले ही शुरू हो चुके हैं। आयुक्त ने उप विकास आयुक्त को प्रधान डाकघर से समन्वय स्थापित कर अन्य पंचायत भवनों में भी डाकघर खोलने का निर्देश दिया। साथ ही बायोमेट्रिक डिवाइस के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई और डीपीआरओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि डिवाइस का उपयोग कर्मियों की उपस्थिति के लिए नियमित रूप से किया जाए।

वहीं पीएचईडी विभाग को मुजफ्फरपुर और मोतीपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को हर घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। राशन कार्ड के वितरण और अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में 10,84,000 राशन कार्डधारी हैं और खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने की आवश्यकता है। प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक 8283 राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं।

धान अधिप्राप्ति और फसल सहायता योजना :
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि अब तक 1126 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। एडीएम राजस्व सह नोडल पदाधिकारी को अधिप्राप्ति और भुगतान के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

नीलाम पत्र वाद और वोटर लिस्ट अद्यतन :
नीलाम पत्र वाद की समीक्षा में आयुक्त ने बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू के गाइडलाइन का पालन करने, नोटिस करने और पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। जनवरी तक 50% वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं, निर्वाचन कार्य की समीक्षा में मुजफ्फरपुर जिले में कुल 33,99,209 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें महिला मतदाता 16,03,991, पुरुष मतदाता 17,95,117 और अन्य 101 हैं। आयुक्त ने निर्वाचक सूची की तैयारी के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को चेकलिस्ट तैयार करने और एहतियाती उपायों का पालन करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी :
बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।