लखीसराय पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, 20 लोगों को लौटाए चोरी व खोए मोबाइल
- Post By Admin on Aug 08 2025
.jpg)
लखीसराय : पुलिस की सशक्त पहल और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से जिले में बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को लखीसराय पुलिस ने 20 चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए, जिनकी कुल कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए बताई गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर इन उपकरणों को सौंपा, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह उपलब्धि भारत सरकार के सीआईआर (CIR) पोर्टल योजना के तहत मिली है, जिससे चोरी या खोए मोबाइल की पहचान और ट्रैकिंग करना आसान हो गया है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि मोबाइल खोने या चोरी होने की सूचना तुरंत इस पोर्टल पर दर्ज कराएं ताकि पुलिस तेजी से कार्रवाई कर सके।
लखीसराय पुलिस की इस पहल से न केवल अपराध नियंत्रण को मजबूती मिली है, बल्कि आम जनता के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। एसपी ने कहा कि तकनीक का सही उपयोग कर जनसेवा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा रही हैं। पुलिस की इस सक्रियता से यह स्पष्ट हुआ कि चोरी-छिपे गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।