सीओ ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

  • Post By Admin on Dec 23 2024
सीओ ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

समस्तीपुर : वरीय उपसमाहर्ता सह सीओ रूपेश कुमार ने बीते शनिवार को औंसी तथा हनुमान नगर में अतिक्रमित सरकारी भूमि का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। सीओ रूपेश कुमार ने कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अपने स्तर से कड़ी कार्यवाही करेगा।

अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य प्रभावित

औंसी और हनुमान नगर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण थाना भवन और पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। औंसी थाना भवन के लिए चिन्हित भूमि पर छह स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य किए गए हैं। जबकि हनुमान नगर में पंचायत भवन के लिए अतिक्रमण किया गया है। सीओ रूपेश कुमार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी

हनुमान नगर के पांच अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस भेजे जा चुके हैं। जिसमें उन्हें भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। सीओ ने इस दौरान स्पष्ट किया कि प्रशासन अपनी ओर से कड़ी कार्यवाही करने के लिए तैयार है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील की।

प्रशासन का कड़ा रुख

सीओ ने यह भी बताया कि औंसी और हनुमान नगर में अतिक्रमण के कारण आवश्यक सरकारी निर्माण कार्यों में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो प्रशासन इस पर सख्त कदम उठाएगा।

सीआई विजय कुमार ने भी बताया कि औंसी थाना भवन के लिए चिन्हित भूमि पर स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य कराए गए हैं। जिनको हटाने के लिए संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की तत्परता

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने का आश्वासन दिया है ताकि सरकारी भवनों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और स्थानीय जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।