मुंगेर में सीएम नीतीश ने की सौगातों की बारिश, 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

  • Post By Admin on Feb 05 2025
मुंगेर में सीएम नीतीश ने की सौगातों की बारिश, 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर पहुंचकर जिले को विकास की सौगात दी। उन्होंने 440 करोड़ रुपए की 162 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मॉडल सदर अस्पताल, खेल मैदान, रिंग रोड और राजा-रानी तालाब जैसी अहम परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव ब्रजेश सिंह, डीजीपी, तारापुर सांसद अरुण भारती और विधायक राजीव सिंह भी मौजूद रहे।  

• मॉडल अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने 100 बेड के नए मॉडल सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के शुरू होने से इलाके के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इससे पहले उन्होंने रणगांव के धौबई पंचायत में जाकर एचडब्ल्यूयूसी और जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया।  

• रिंग रोड से मिलेगी यातायात सुविधा

मुख्यमंत्री ने बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।  

• राजा-रानी तालाब का सौंदर्यीकरण, रंगीन नावों और 3डी पेंटिंग से सजा परिसर

सीएम नीतीश ने किला परिसर स्थित ऐतिहासिक राजा-रानी तालाब का भी उद्घाटन किया। 6.67 करोड़ रुपए की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसे रंगीन नावों और 3डी पेंटिंग से आकर्षक रूप दिया गया है, जिससे यह पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा।  

• नए खेल मैदान और पंचायत भवन की सौगात

मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी में बने खेल मैदान और पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इस खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रनिंग ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।  

• ऋषिकुंड में 12.50 करोड़ रुपए की विकास योजना का प्रजेंटेशन देखा

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ऋषिकुंड पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार 12.50 करोड़ रुपए की विकास योजना डीपीआर का निरीक्षण किया और प्रजेंटेशन देखा।  

• सीएम की यात्रा से जिले को मिला विकास का नया आयाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा से मुंगेर को स्वास्थ्य, खेल, परिवहन और पर्यटन के क्षेत्र में कई नई सुविधाएं मिली हैं। प्रशासन अब जल्द से जल्द इन परियोजनाओं को पूरी करने की दिशा में काम करेगा, जिससे जनता को इनका लाभ मिल सके।