सीएम नीतीश ने म्यूज़ियम सब-वे टनल का किया निरीक्षण, तय समय में निर्माण के निर्देश
- Post By Admin on Dec 27 2025
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को आपस में जोड़ने वाली निर्माणाधीन सब-वे टनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य को शीघ्र एवं बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने नेहरू पथ के समीप हड़ताली मोड़ स्थित म्यूज़ियम सब-वे टनल का जायजा लेते हुए कहा कि इसके निर्माण से दोनों संग्रहालयों के बीच आवागमन आसान होगा और पर्यटक एक ही स्थान से दोनों संग्रहालयों में लगे प्रदर्शनों का सहजता से अवलोकन कर सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि टनल निर्माण के दौरान नेहरू पथ पर यातायात किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के सामने पुनर्विकसित किए जा रहे 60 आवासीय एवं ऑफिसर्स हॉस्टल परिसर के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यहां 11 मंजिला भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें सोलर पार्किंग शेड, ओपन पार्किंग और क्लब हाउस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस परियोजना को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। हमारी पहले से मंशा रही है कि पुराने ढांचे को हटाकर सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो। नेहरू पथ के किनारे इस इमारत के बन जाने से आवासीय व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।”
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय का भ्रमण कर विभिन्न प्रदर्शनों का अवलोकन भी किया। उन्होंने संग्रहालय के प्रथम तल पर नालंदा महाविहार, सांची स्तूप से संबंधित चित्र प्रदर्शनी तथा बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की परिक्रमा पर आधारित 3-डी चलचित्र को देखा।
इस अवसर पर बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को नए प्रदर्शनों और संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों की संख्या की जानकारी दी।