नागपुर हिंसा पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्से को भड़काया
- Post By Admin on Mar 18 2025

नागपुर : औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के कारण सोमवार को स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि 18 मार्च मंगलवार तक 47 व्यक्तियों को हिंसा के कारण हिरासत में लिया गया है। सोमवार को नागपुर के हंसपुरी क्षेत्र में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिससे इलाके में अशांति फैल गई।
मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क क्षेत्र में स्थिति तब बिगड़ी जब अफवाह फैल गई कि एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए किए गए आंदोलन के दौरान धार्मिक ग्रंथों को जलाया गया। इस अफवाह के कारण इलाके में तनाव और अधिक बढ़ गया और हिंसा की लहर ने पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें छह नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
इस हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘छावा’ फिल्म पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्से को और बढ़ावा दिया। उनका कहना था कि इस फिल्म में इतिहास को विकृत तरीके से पेश किया गया, जिससे लोगों में असहमति और हिंसा की भावना उत्पन्न हुई।
वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कर्फ्यू लागू कर दिया है और स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस घटना से यह साफ हो गया है कि औरंगजेब की कब्र को लेकर धार्मिक और राजनीतिक तनाव बढ़ सकता है, जिसके कारण इस प्रकार की हिंसक घटनाओं की संभावना बनी रहती है। सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर विचार करने की बात कही है।