केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

  • Post By Admin on Aug 03 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

नागपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रविवार सुबह 8:46 बजे नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 112 पर एक अज्ञात कॉलर ने धमकी दी कि वर्धा रोड स्थित गडकरी के घर ‘एनरिको हाइट्स’ को बम से उड़ाया जाएगा।

धमकी मिलते ही नागपुर पुलिस हरकत में आ गई। प्रतापनगर थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, हालांकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जोन-1 के डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी ने बताया कि अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और कॉलर की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिलहाल नागपुर में ही मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है।

यह कोई पहली घटना नहीं है जब वीवीआईपी नेताओं को इस तरह की धमकियां मिली हों। बीते 13 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें आरोपी को बेगूसराय (बिहार) से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, 26 जुलाई को मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर बम होने की सूचना से भी हड़कंप मच गया था, हालांकि वह अफवाह साबित हुई।

नागपुर पुलिस इस ताजा धमकी को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है और कॉलर की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।