गांधी जयंती पर स्वच्छता मिशन की अनदेखी, मुजफ्फरपुर के बायो टॉयलेट बने शोपीस
- Post By Admin on Oct 03 2024

मुजफ्फरपुर : गांधी जयंती के अवसर पर पूरा देश स्वच्छता मिशन मना रहा है, लेकिन मुजफ्फरपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लाखों रुपये की लागत से बनाए गए बायो टॉयलेट्स आम जनता के लिए बेकार साबित हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित इन बायो टॉयलेट्स का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विशेष रूप से त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच महिलाओं को शौचालय की अनुपलब्धता के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में नगर सरकार बनने के बाद, जब मेयर निर्मला साहू और उपमेयर मोनालिसा के रूप में दो महिलाएं नेतृत्व में आईं, तब महिलाओं को उम्मीद थी कि अब उन्हें शौचालय की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन कार्यकाल के दो साल बाद भी पिंक टॉयलेट का सपना साकार नहीं हो पाया है।
इस स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता मयंक कुमार मुन्ना ने गांधीगिरी के जरिए विरोध जताते हुए अभियान शुरू किया है। उनका कहना है कि जनता की गाढ़ी कमाई को यूं बर्बाद नहीं होने देंगे। मुन्ना ने बायो टॉयलेट्स पर बैनर चिपकाकर नगर निगम और जनप्रतिनिधियों पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सुविधाओं के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है, जबकि जनता असुविधाओं का सामना कर रही है।
बायो टॉयलेट्स का शोपीस बनकर रह जाना नगर निगम की निष्क्रियता और लापरवाही को उजागर करता है। खासकर, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की अनुपलब्धता अब एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है, जिसे जल्द सुलझाने की मांग की जा रही है।