स्वच्छता ही सेवा अभियान : सामुदायिक परिसर का उद्घाटन व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Sep 27 2025

लखीसराय : ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत जिले में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामगढ़ चौक प्रखंड के शर्मा ग्राम पंचायत स्थित महादलित टोला में उप विकास आयुक्त ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन कर इसे लाभुकों को सुपुर्द किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट भी वितरित की गई। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में निर्देशक लेखा प्रशासन डीआरडीए श्री नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ चौक, डीआरपी, माननीय मुखिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इसी कड़ी में नमामि गंगे अभियान के तहत बड़हिया प्रखंड के प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय, बरहिया में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुईं और बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
वहीं, चानन प्रखंड के खुटूकपार ग्राम पंचायत में जीविका दीदियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (MHM) के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को भी स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ दिलाई गई।