गांधी जयंती पर व्यवहार न्यायालय परिसर में चला स्वच्छता अभियान
- Post By Admin on Oct 03 2024

लखीसराय : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), लखीसराय के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में न्यायिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभ नंदन झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम दिव्य प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितेश कुमार पंजियार, और रेलवे न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन कुमार गुप्ता समेत कई न्यायिक अधिकारी शामिल हुए। सभी ने हाथों में झाड़ू लेकर न्यायालय परिसर की सफाई की।
इस अवसर पर जिला जज अजय कुमार शर्मा ने कहा, "स्वच्छता में ही देवत्व का निवास है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना चाहिए।"
स्वच्छता अभियान में कुमारी बबिता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सीतेश सुधांशु, पारा विधिक स्वयंसेवक ममता कुमारी, मुकेश कुमार, समाजसेवी ज्वाला सिंह समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे।