राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिए गए गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान 

  • Post By Admin on Oct 01 2024
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिए गए गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान 

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तहत गोद लिए गए गांव में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गांव के लोगों को स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, सुस्ता ग्राम में नो पॉलिथीन ड्राइव भी आयोजित की गई, जिसके माध्यम से लोगों को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।

प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. पयोली ने कहा कि स्वच्छता किसी सभ्य समाज की पहचान है और इसका प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक करना एनएसएस कार्यकर्ताओं का दायित्व है।

इस अवसर पर एनएसएस के कार्यकर्ताओं में सुमित, अंजलि, पूजा, कृष्णा, प्रणव, शीतल, सृष्टि प्रसून, श्रेया सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।