स्काउट एंड गाइड के सहारे स्टेशन पर चलाया गया साफ-सफाई अभियान
- Post By Admin on Oct 10 2024

लखीसराय : शहर के मुख्य सड़क पर लगातार जारी जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के देख-रेख मे स्वच्छता अभियान गुरुवार को लखीसराय स्टेशन पर चलाया गया। भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों-बच्चियों के सहयोग से स्वच्छता वाहन के साथ स्टेशन पर साफ सफाई किया गया। इसके अलावे नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा स्टेशन से संपर्क रास्ता तक की भी साफ सफाई किया गया।
इस अभियान के उपरांत डीएम आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह एवं जीआरपी थाना प्रभारी नसीम अहमद के साथ किउल रेलवे पुल पर पैदल चलकर आवागमन का जायजा लिया। इसके उपरांत दुर्गा पूजा में भीडभाड़ को देखते हुए पैदल चलने वाले यात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए वन-वे व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
साफ सफाई अभियान को लेकर लखीसराय जिला स्काउट एंड गाइड के संगठन जिला आयुक्त मृत्युंजय कुमार एवं कब मास्टर अनुराग आनंद, स्काउट मास्टर पंकज कुमार, बलराम कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में स्काउट गाइड के केडेट्स ने सुबह 6 बजे से ही साफ-सफाई कार्य में लगें हुए है जो कि काफी सराहनीय योग है।
साफ-सफाई अभियान को लेकर स्काउट एंड गाइड के संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने महात्मा गांधी के सोच को सरजमीं पर उतारने का एक छोटा सा प्रयास बताया। जबकि डीएम ने कहा कि शहर की साफ-सफाई हुई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।