स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में चला सफाई और वृक्षारोपण अभियान
- Post By Admin on Sep 24 2025

लखीसराय : जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को कई प्रखंडों और पंचायतों में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दामोदरपुर ग्राम पंचायत के पतला गांव एवं हलसी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
रामगढ़ चौक प्रखंड के महादलित टोला में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। वहीं, बड़हिया प्रखंड के डुमरी ग्राम पंचायत में धार्मिक स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया।
पिपरिया प्रखंड के बलीपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सफाई स्वच्छता कमी के माध्यम से की गई।
इस मौके पर संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों और ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे गांव और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।