पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित
- Post By Admin on Nov 29 2024

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आज आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की। इस बैठक में हाजीपुर नगर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों और अन्य संस्थानों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा की गई।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा, “हमारे कार्यों में हमेशा सरल और सहज भाषा का प्रयोग करना चाहिए ताकि इसे सभी लोग आसानी से समझ सकें। उच्चपदस्थ अधिकारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करना चाहिए, तभी राजभाषा हिंदी को धरातल पर उतारा जा सकेगा और लोग इसे अपनाएंगे।” उन्होंने राजभाषा नीति और निर्देशों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस समिति के गठन से राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा और हम भारत सरकार की राजभाषा नीति का तेजी से क्रियान्वयन कर सकेंगे।
इस बैठक में हाजीपुर नगर के अंतर्गत विभिन्न केंद्र सरकार के संस्थानों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी बी.के. सिंह ने महाप्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।
बैठक का संचालन मनीष कुमार, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी ने किया। जबकि अनिल कुमार शर्मा, राजभाषा अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। बैठक में डाक विभाग, आयकर विभाग, जीवन बीमा निगम, भारत संचार निगम लिमिटेड, केन्द्रीय विद्यालय सहित 21 कार्यालयों, बैंकों और उपक्रमों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।